Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Friday, November 9, 2018

HOW TO CREAT OUR IMAGE INTO WHATSAAP STIKER

  HOW TO CREAT OUR IMAGE INTO WHATSAAP STIKER


    SO LETS START IN HINDI 

वॉट्सऐप स्टीकर फीचर की शुरुआत काफी पहले ही हुई थी, लेकिन कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही थी. अब यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध है.

  Image result for HOW TO CREATE YOUR IMAGE INTO WHATSAPP STICKER Image result for HOW TO CREATE YOUR IMAGE INTO WHATSAPP STICKER                                                              

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में सभी यूजर्स के लिए स्टीकर फीचर की शुरुआत की है. इसके तहत यूजर्स चैट्स में स्टीकर्स भेज सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए थर्ड पार्टी डेवेलपर्स के भी स्टीकर्स शामिल करने शुरू किए हैं.
इस फीचर की खासियत ये है कि अगर आप चाहें तो अपने फोटोज का कस्टम स्टीकर बना सकते हैं. यानी अपनी तस्वीर क्लिक करके इसे स्टीकर में तब्दील कर सकते हैं और वॉट्सऐप पर सेंड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फौलो करने होंगे. कस्टम स्टीकर्स एंड्रॉयड और iOS यूजर्स बना सकते हैं.
                Image result for HOW TO CREATE YOUR IMAGE INTO WHATSAPP STICKER
STEP BY STEP 
 01. सबसे पहले आपको जिस फोटो का स्टीकर बनाना है, उसके बैकग्राउंड फोटोशॉप या किसी भी              ऐप के जरिए हटाना होगा जिसे वेक्टर इमेज या नो बैकग्राउंड इमेज भी कहते हैं. गूगल प्ले स्टोर में          बैकग्राउंड एरेजर ऐप भी है जिससे आप फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं.
02. कस्टम स्टीकर्स के लिए आपका वॉट्सऐप नए वर्जन का होना चाहिए. जिसे फोटो का स्टीकर बनाना है उसे PNG           फॉर्मेट में सेव करें. एक बार में 3 से 4 फोटोज सेव करें, क्योंकि एक से ज्यादा स्टीकर्स तैयार होते हैं.
03. गूगल प्ले स्टोर से पर्सनल स्टीकर्स फॉर वॉट्सऐप नाम का ऐप डाउनलोड करें. इसे ओपन करें. ओपन करते ही             आपके स्मार्टफोन में स्टीकर्स के लिए जो भी तस्वीरें होंगी उसे यह ऐप खुद ही डिटेक्ट कर लेगा. फोटोज के सामने         ऐड बटन दिखेगा इसे क्लिक करके फोटो ऐड कर लें.
04. अब वॉट्सऐप ओपन करके चैट्स में जाएं और यहां इमोजी आइकॉन पर क्लिक करें. यहां आपको          स्टीकर्स का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करें और अपने बनाए हुए स्टीकर्स सेंड कर सकते हैं.              आपके द्वारा बनाए गए स्टीकर्स आपके स्टीकर पैक में सेव हो जाएंगे, इसलिए बार बार इन्हें बनाने         की जरूरत नहीं होगी और आप किसी को भी भेज सकते हैं. 

          WITH LOVE , 4 U
 जय  हिन्द , वन्दे मातरम !

0 on: "HOW TO CREAT OUR IMAGE INTO WHATSAAP STIKER"