Mi NOTEBOOK
Xiaomi Mi Notebook Air 13.3 INCH
Xiaomi Mi Notebook Air विंडोज 10 होम पर काम करता है. 13.3 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले पैनल के साथ ही इसमें 170 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है जो कि 80.1 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है. इसमें 8वें जेनरेशन वाला इंटेल कोर आई3-8130यू प्रोसेसर काम में लिया गया है. इसके अलावा लैपटॉप में इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620, 8GB रैम के साथ ही 128GB डाटा एसएसडी स्टोरेज भी मिलेगा. जो कि एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है. वहीं इसका वजन 1.3 ग्राम है. इसमें फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. जो कि ग्लास टचपैड के साथ आता है. इसकी बैटरी 40 वॉट की है. इसमें 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से भी यह नोटबुक काफी अच्छी है. इसमें इंटेल का 2X2 डुअल-एंटीना, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1 और फिंगरप्रिंट सेंसर मुहैया करवाया गया है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक से भी इस नोटबुक से बेहतर अनुभव हासिल किया जा सकता है. वहीं कीमत के मामले में ये नोटबुक ग्राहकों को 3,999 चीनी युआन यानी करीब 41,700 रुपए में मिलेगा. इस नोटबुक में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Xiaomi Mi Notebook Air 15.6 INCH
Xiaomi Mi Notebook Air 15.6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले विंडोज 10 होम एडिशन पर चलता है. इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलेगी. इस नोटबुक में 8वें जेनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ डुअल फैन कूलिंग सिस्टम और 2+2 हीट पाइप लेआउट उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के मामले में इस नोटबुक में एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक गीगाबिट इथरनेट पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक 3-इन-वन कार्ड रीडर का स्पेस दिया गया है. वहीं कीमत की बात की जाए तो यह नोटबुक 3,399 चीनी युआन यानी करीब 35,500 रुपए का मिलेगा. इस नोटबुक में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
WITH LOVE , 4 U
जय हिन्द , वन्दे मातरम !

0 on: " Mi NOTEBOOL Xiaomi Mi Notebook Air 13.3 INCH | 15.6 INCE"