Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Sunday, November 25, 2018

Vivo Y95 आज देगा भारत में दस्तक:SPECIFICATION & PRISCE || IN HINDI

Vivo Y95 आज देगा भारत में दस्तक:

SPECIFICATION & PRISCE

   Image result for Vivo Y95 Vivo Y95 आज देगा भारत में दस्तक:SPECIFICATION & PRISCE || IN HINDI

विवो ने ढेर सारी अटकलों और लीक के बाद अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन विवो वाई95 को भारत में अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसे आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। फिर ये विवो ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा। अब तक ये डिवाइस कई बार लीक हो चुका है। लीक में इसके बारे में अधिकांश जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए देखें, हम इस डिवाइस के बारे में अब तक क्या जानते हैं।  available at the Vivo e-store. Vivo Y95 is the latest addition to the Y series of the Chinese

Vivo Y95 की कीमत

वेबसाइट पर डिवाइस की कीमत के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। वैसे हमें अंदाजा है कि इसे तकरीबन 17,000 रुपए के आस-पास की कीमत में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, विवो वाई95 की कीमत 16,990 रुपए होगी। अब तक स्मार्टफ़ोन के बारे में जो भी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पता चले हैं, उन्हें और ये कीमत देखते हुए यही लगता है कि विवो का ये स्मार्टफ़ोन शाओमी और रियलमी के बजट स्मार्टफ़ोन के सामने कमजोर पड़ सकता है। डिवाइस केवल एक स्टोरेज यानी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश होगा। वैसे, फ़ोन को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। दोनों वेरिएंट की कीमत एक होगी। इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में 19,000 रुपए में फिलीपींस में पेश किया गया था।
              Image result for Vivo Y95 Vivo Y95 आज देगा भारत में दस्तक:SPECIFICATION & PRISCE || IN HINDI

Vivo Y95 के स्पेक्स और फीचर्स

विवो वाई95 में एक प्रीमियम टच है। इसमें 6.22 इंच का फुलव्यू डिस्पले है, जिसमें 720 x 1520 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो है। डिवाइस में टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच जैसी खूबी मौजूद है, जो आजकल बजट फ़ोन में काफी पसंद की जा रही है। छोटे नॉच के कारण फोन को 88% का शानदार स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिला है। .
फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखते हुए लगता है कि ये प्राइस टैग से मेल नहीं खाती। स्नैपड्रैगन 439, एंड्रेनो 505 जीपीयू और 4 जीबी रैम कोई बेस्ट हार्डवेयर कॉम्बिनेशन नहीं है। इससे भी कम कीमत में शाओमी और रियलमी के कई अच्छे हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफ़ोन हैं। सबसे पहला नाम जो जेहन में आता है, वो है रियलमी 2 प्रो। ये भारत में बहुत पसंद किया जा रहा है। इसने पिछले महीने अपने पहले सेल में काफी धूम मचाई।
   Image result for Vivo Y95 Vivo Y95 आज देगा भारत में दस्तक:SPECIFICATION & PRISCE || IN HINDI

MANY MORE

दूसरा डिवाइस है रेडमी का नोट 6 प्रो। ये हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, डुअल फ्रंट कैमरा और कई दूसरी खूबियां हैं, वो भी कम कीमत पर। विवो वाई95 में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं, पर कीमत के मुकाबले वे कम ठहरते हैं। चलिए देखते हैं, लॉन्च में हो सकता है कि कंपनी इसे कम कीमत में पेश कर दे। तब तक इंतजार।
   Image result for Vivo Y95 Vivo Y95 आज देगा भारत में दस्तक:SPECIFICATION & PRISCE || IN HINDI
WITH LOVE , 4 U
जय हिन्द , वन्दे  मातरम !!

0 on: "Vivo Y95 आज देगा भारत में दस्तक:SPECIFICATION & PRISCE || IN HINDI "