Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Wednesday, November 21, 2018

OPPO A7 |SPECIFICATIONS IN HINDI

      Oppo A7




Oppo A7 पिछले हफ्ते नेपाल में लॉन्च हुआ था और अब इस फ़ोन को भारत में उतारा गया है। बता दें कि ओप्पो A7 की चीन, श्रीलंका और नेपाल में बिक्री पहले से शुरू हो गयी है। Oppo A7 कंपनी की आधिकारिक इंडिया वेबसाइट पर लिस्टेड है। लेकिन इसकी कीमत और बिक्री के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें तो, ओप्पो A7 असल में Realme 2 का रीब्रांडेड वर्जन है। हालांकि, A7 में वाटरड्रॉप नॉच, बेहतर सेल्फी कैमरा, और डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलते है। चलिए फ़ोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालते है।

Oppo A7: भारत में कीमत, बिक्री

जैसा की हमने ऊपर जिक्र किया था, ओप्पो ने फिलहाल Oppo A7 की भारत में कीमत और बिक्री का ऐलान नहीं किया है। चीन में इस फ़ोन की कीमत 1,599 युआन है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 16,540 रुपए है। हमें उम्मीद है कि भारत में ये स्मार्टफोन 15,000 रुपए से कम की कीमत में उपलब्ध होगा। ये दो कलर ऑप्शन में आता है – ग्लैरिंग गोल्ड और ग्लेज़ ब्लू।


याद करें तो, Realme 2 का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 10,990 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Oppo A7 की चीन में कीमत और वाटरड्रॉप डिज़ाइन को देखते हुए, हमारा मानना है कि फ़ोन की भारत में कीमत रियलमी 2 से ज्यादा होगा।

Oppo A7: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स

Realme 2 के समान, Oppo A7 में 6.2 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है जो 720 x 1520 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो रखता है। हालांकि, Realme 2 के विपरीत, ओप्पो A7 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखने को मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की लेयर करती है। Realme 2 की तरह, इस हैंडसेट को स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर चिपसेट और एड्रेनो 506 जीपीयू पावर करता है। Oppo A7 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
ऑप्टिक्स फीचर्स पर गौर करें तो, Oppo A7 में 12 एमपी + 2 एमपी का रियर डुअल कैमरा सेटअप है। Realme 2 में मौजूद 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा की तुलना में, A7 में 16 मेगापिक्सल का बेहतर फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। फ़ोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Realme 2 के समान, Oppo A7 को 4230 एमएएच की बैटरी ऊर्जा देती है। सॉफ्टवेयर के मामले में, हैंडसेट एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड कलर ओएस 5.2 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, फ़ोन में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए / बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट है। डिवाइस का डायमेंशन 155.9 x 75.4 x 8.1 मिमी और वजन 168 ग्राम   
With Love , 4 U
Jai Hind , Vande matram !!

0 on: "OPPO A7 |SPECIFICATIONS IN HINDI"