Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Thursday, November 22, 2018

Honor 10 Lite | specifications & price | in hindi

    Honor 10 Lite 

Honor 10 Lite स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Huawei के सब-ब्रांड हॉनर का यह हैंडसेट Honor 10 का कमज़ोर वर्ज़न है। हॉनर 10 लाइट की अहम खासियतों की बात करें तो यह 6.21 इंच के डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, किरिन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और अन्य फीचर्स के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है और इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में Honor 10 आ चुका है। ऐसे में हम Honor 10 Lite स्मार्टफोन को जल्द ही लाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

    Image result for honor 10 lite

Honor 10 Lite कीमत

चीन में हॉनर 10 लाइट की कीमत 1399 चीनी युआन (करीब 14,400 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,699 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपये) है। सबसे महंगा मॉडल 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 1899 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) है।

स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड, लिली वैली व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
   Image result for honor 10 lite

Honor 10 Lite स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉम किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 10 Lite में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक,  जीपीएस/ ए जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3,400 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 154.8x73.64x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम।
    Image result for honor 10 lite

0 on: "Honor 10 Lite | specifications & price | in hindi "