Amazon डिजिटल डे सेल शुरू, इन ऑफर्स से ना चुकें
बाकी ऑफर्स की बात करें तो Kindle Paperwhite को सेल के दौरान 10,999 रुपये की जगह 8,799 रुपये और Kindle e-reader को 5,999 रुपये की जगह 4,799 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसके अलावा आपको बता दें जो ग्राहक ई-बुक, अमेजन डिवाइस, Kindle अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन या प्राइम मेंबरशिप खरीदेंगे उनके पास सेल के दौरान हर घंटे Echo Dot (सेकेंड जेनरेशन) जीतने का मौका रहेगा.
अमेजन किसी को भी ग्राहक चुन सकता है और चुने गए ग्राहक को विजेता बनने के लिए चंद सवालों के जवाब देने होंगे. इन सबके अलावा Kindle ऑफर्स की बात करें तो 6 महीने का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये की जगह 799 रुपये में और 24 महीने का सब्सक्रिप्शन 4,776 रुपये की जगह 2,799 रुपये में सेल किया जा रहा है. अमेजन की ओर से पॉपुलर ई-बुक्स पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट और अमेजन पे बैलेंस पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक दिया जा रहा है.
सेल के दौरान जो यूजर अमेजन एनुअल मेंबरशिप के लिए साइन-अप करेंगे उन्हें 250 रुपये कैशबैक अमेजन पे बैंलेस के रूप में मिलेगा. इसके अलावा अमेजन 10 दिनों में 5 मूवीज या टीवी एपिसोड देखने पर चुनिंदा ग्राहकों को 5,000 रुपये तक कैशबैक दे रहा है. साथ ही मिर्जापुर का ट्रेलर देखने पर ग्राहकों के पास फिल्म की कास्ट से मिलने या कुछ गिफ्ट जीतने का मौका होगा.
जय हिन्द , वंदे मातरम

0 on: "Amazon डिजिटल डे सेल शुरू, || one day offer started"