Lenovo Z5 Pro का टीजर पोस्टर जारी, फोन में मिलेगा स्लाइडर कैमरा
Lenovo Z5 Pro 1 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही इस फोन की काफी चर्चा हो रही है। फोन के प्रति लोगों की जिज्ञासा को बनाए रखने के लिए हाल ही में लेनेवो के सीईओ ने इस फोन का एक टीजर पोस्टर जारी किया है। पिछले महीने आयोजित किये गए लेनेवो के एक कॉन्फ्रेंस में कंपनी के वाइस प्रजिडेंट चैंग चेन ने लेनेवो जेड 5 प्रो को पहली बार शोकेस किया था। पहली नजर में यह स्मार्टफोन आपको स्लाइडर डिजाइन वाले Xiaomi Mi MIX 3 के जैसा लग सकता है।

टीज किए गए पोस्टर के मुताबिक लेनेवो जेड 5 प्रो में 6 गाइडेंस सेंसर के साथ मैन्युअल स्लाइडर के लिए डबल हेलिक्स का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में आप इस फोन के मदरबोर्ड के बीच में दिए गए चिपसेट को भी देख सकते हैं जिसपर टर्बो लिखा हुआ है। बात अगर इस फोन के स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें 6.2 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2246 पिक्सल दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।
ड्यूल सिम वाले इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लेनोवो ज़ेड5 में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है और यह फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 64 जीबी /128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यूजर्स स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 3000mAh बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है।
WITH LOVE , 4 U
जय हिन्द , वंदे मातरम

0 on: "Lenovo Z5 Pro का टीजर पोस्टर जारी"