Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Thursday, December 27, 2018

48MP रियर कैमरे वाला Honor V20 लॉन्च |

        48MP रियर कैमरे वाला Honor V20 लॉन्च | 


दिसंबर के शुरुआत में टीजर आने के बाद Honor V20 (View20) आखिरकार चीन में लॉन्च हो गया है। Honor V20 के रूप में इसका अनाउंसमेंट केवल चीन में हुआ है। इस फोन का ग्लोबल लॉन्च 22 जनवरी को पेरिस और फ्रांस में एक इवेंट में होगा। इस स्मार्टफोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दिया गया है। Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
   48MP रियर कैमरे वाला Honor V20 लॉन्च |
V20 होगा 2019 में कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन 
यह 2019 में कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। Honor V20 में HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी है। Honor V20 में 6.4 इंच का फुल HD+ TFT डिस्प्ले है। इसमें 16.7 मिलियन कलर हैं। ड्यूल सिम को सपॉर्ट करने वाला Honor V20 ऐंड्रॉयड 9.0 Pie पर चलता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.82 फीसदी है। Honor V20 6GB और 8GB के ऑप्शन में है। फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए यह फोन माइक्रो SD कार्ड को सपॉर्ट नहीं करता है
अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो यह स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग को सपॉर्ट करता है। साथ ही, इसमें ऑटोफोकस, AI HDR और LED फ्लैश सपॉर्ट भी है। Honor V20 लिंक टर्बो टेक्नॉलजी के साथ आता है, यह तकनीक फोन को खुद से डेटा और Wi-Fi के बीच स्विच होने की सहूलियत देती है। इस स्मार्टफोन को चार्म ब्लू, रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। 

इतनी है Honor V20 की कीमत 

Honor V20 की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 30,400 रुपये) है। यह कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 35,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं और इनकी शिपिंग 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। Honor ने इस स्मार्टफोन का Moschcino Edition भी लॉन्च किया है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले इस एडिशन की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,600 रुपये) है। स्मार्टफोन का यह एडिशन केवल रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में आ रहा है और इसकी पहली सेल 28 दिसंबर को होगी। 
  

with Love , 4 U
जय हिन्द , वन्दे  मातरम 

0 on: "48MP रियर कैमरे वाला Honor V20 लॉन्च | "