Xiaomi Redmi Note 6 Pro
Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने एक इवेंट भी रखा है। जानिए क्या है इस स्मार्टफोन के फीचर।
शाओमी जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने 6 नवंबर को चीन में एक इवेंट रखा है, जिसमें शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को पहले ही कुछ मार्केट्स में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन की सफलता को देखते हुए लॉन्च करना चाहती है।
बता दें कि रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन को लोगों ने काफी पसंद किया और ये स्मार्टफोन अभी भी डिमांड में है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं शाओमी को रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन की सफलता की भी उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में कंपनी चार कैमरे दे सकती है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में शाओमी 4000 एमएएच की बैटरी दे सकती है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में कंपनी 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। जबकि फ्रंट में कंपनी 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअर कैमरा सेटअप दे सकती है।
रेडमी नोट 6 प्रो स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। थाईलैंड में लॉन्च स्मार्टफोन चार रंग- ब्लू, ब्लैक, रोज गोल्ड और रेड में मौजूद है। स्मार्टफोन में डुअल सिम सेटअप, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई डायरेक्ट और अन्य फीचर मिलते हैं।
जय हिन्द , वन्दे मातरम

0 on: "Xiaomi Redmi Note 6 Pro "