Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Saturday, November 24, 2018

Xiaomi Poco F1 22 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च||

Xiaomi Poco F1 22 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च||
Image result for poco f1 22

Xiaomi Poco F1 भारत में 22 अगस्त को लॉन्च होगा। पोको इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने Pocophone F1 Launch तारीख के बारे में जानकारी दी। ट्वीट में शाओमी के आगामी स्मार्टफोन पोकोफोन एफ1 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई। पिछले हफ्ते दो लीक वीडियो सामने आई थी। यूट्यूब पर पोको एफ1 को रिटेल बॉक्स से बाहर निकालते हुए एक वीडियो सामने आई थी। इस वीडियो में स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉट और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस दिखाई दे रहा है। Xiaomi Poco F1 दो स्टोरेज वेरिएंट- 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आएगा। Poco F1 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 420 यूरो  (लगभग 33,300 रुपये) और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 460 यूरो (लगभग 36,400 रुपये) हो सकती है। शाओमी पोको एफ1 की कीमत पर से पर्दा लॉन्च के दौरान ही उठेगा। Xiaomi Poco F1 को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

पोको इंडिया ने Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। बेलारुसियन स्टोर पर Xiaomi Pocophone F1 के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, डुअल सिम वाले पोकोफोन एफ1 में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा, ऑस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 वाला। शाओमी का यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आएगा। एलईडी फ्लैश, डुअल ऑटोफोकस, डुअल पिक्सल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस पोकोफोन एफ1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सुपर पिक्सल टेक्नोलॉजी और फेस अनलॉक फीचर से लैस सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Pocophone F1 64 जीबी और 128 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस, ग्लोनास के साथ आएगा। रेडिट यूजर ने शाओमी पोकोफोन एफ1 के एंटूटू बेंचमार्क स्कोर का स्क्रीनशॉट को लीक किया था।

शाओमी का यह हैंडसेट 4000 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ आएगा जिसमें क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन के बाद अब बात पोकोफोन एफ1 स्मार्टफोन के कीमत की। Pocophone F1 दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में शाओमी का यह स्मार्टफोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा। वीडियो से पहले सामने आई रिपोर्ट में Xiaomi Pocophone F1 के हार्डवेयर को एंटूटू बेंचमार्क स्कोर पर 258,149 प्वाइंट मिले थे। उम्मीद है कि शाओमी पोको एफ1 की भारत में कीमत 40,000 रुपये तक हो सकती है।

0 on: "Xiaomi Poco F1 22 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च||"