SANSUNG FIRST FOLDABAL
Samsung का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन
मोबाइल पूरी तरह खुलने पर टैबलेट जैसा हो जाएगा, जिसे फोल्ड करने पर पॉकेट में भी रखा जा सकता है। बिना मोड़े इस फोन की डिस्प्ले का साइज 7.3 इंच है जबकि फोल्ड करने के बाद यह 4.6 इंच का हो जाएगा।
सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए आपको अभी कुछ महीने और इंतजार करना होगा। सैमसंग इस साल के अंत तक यानि नवंबर तक अपना पहला स्मार्टफोन लांच करेगा। इसकी जानकारी सैमसंग मोबाइल के चीफ डीजे कोह ने बर्लिन में चल रहे IFA 2018 में दी है। फोन की पहली झलक नवंबर में होने वाले सैमसंग डेवलपर्स कांफ्रेंस (SDC) में देखने को मिल सकती है।
कुछ सप्ताह पहले एक रिपोर्ट लीक हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7 इंच की डिस्प्ले होगी। फोन के डिस्प्ले और बीच के पैनल को मोड़ा जा सकेगा। दूसरी डिस्प्ले थोड़ी छोटी होगी और कैमरा दूसरे पैनल पर ही होगा। इस फोन की कीमत $1,500 यानि करीब 1,07,000 रुपये तक हो सकती है।
बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लांच किया है जिसकी कीमत 6,190 रुपये है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
WITH LOVE , 4 U
जय हिन्द , वन्दे मातरम

0 on: " Samsung का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन | SAMSUNG FIRST FOLDABAL SNART PHONE"