Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Thursday, November 8, 2018

Samsung का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन | SAMSUNG FIRST FOLDABAL SNART PHONE

 SANSUNG FIRST FOLDABAL 

Samsung का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन

 

मोबाइल पूरी तरह खुलने पर टैबलेट जैसा हो जाएगा, जिसे फोल्ड करने पर पॉकेट में भी रखा जा सकता है। बिना मोड़े इस फोन की डिस्प्ले का साइज 7.3 इंच है जबकि फोल्ड करने के बाद यह 4.6 इंच का हो जाएगा।




सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए आपको अभी कुछ महीने और इंतजार करना होगा। सैमसंग इस साल के अंत तक यानि नवंबर तक अपना पहला स्मार्टफोन लांच करेगा। इसकी जानकारी सैमसंग मोबाइल के चीफ डीजे कोह ने बर्लिन में चल रहे IFA 2018 में दी है। फोन की पहली झलक नवंबर में होने वाले सैमसंग डेवलपर्स कांफ्रेंस (SDC) में देखने को मिल सकती है।
 Image result for SAMSUNG FOLDABLE PHONE
सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में सैमसंग के मोबाइल चीफ डीजे कोह ने बताया कि डेवलपर्स कांफ्रेंस 7-8 नवंबर 2018 को होगा। उन्होंने कहा कि फोन को तैयार करने में थोड़ा वक्त लग रहा है लेकिन जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों की दिलचस्पी फोल्डेबल फोन में बहुत ज्यादा है और यह जानने के लिए एक सर्वे भी कराया गया था। हालांकि उन्होंने फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
 Image result for SAMSUNG FOLDABLE PHONE
कुछ सप्ताह पहले एक रिपोर्ट लीक हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7 इंच की डिस्प्ले होगी। फोन के डिस्प्ले और बीच के पैनल को मोड़ा जा सकेगा। दूसरी डिस्प्ले थोड़ी छोटी होगी और कैमरा दूसरे पैनल पर ही होगा। इस फोन की कीमत $1,500 यानि करीब 1,07,000 रुपये तक हो सकती है।
   Image result for SAMSUNG FOLDABLE PHONE

बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लांच किया है जिसकी कीमत 6,190 रुपये है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

WITH LOVE , 4 U 
जय हिन्द ,  वन्दे  मातरम 

0 on: " Samsung का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन | SAMSUNG FIRST FOLDABAL SNART PHONE"