लॉन्च हुआ दुनिया का पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन, लेकिन पिछड़ गए सैमसंग और एप्पल
दुनिया का पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है ||
अमेरिकी कंपनी रोयोल फ्लेक्सपाई ने दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालांकि ये स्मार्टफोन कम और टैबलेट ज्यादा लगता है। हालांकि कंपनी इसे स्मार्टफोन ही बता रही है।
7.8 इंच डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन फोल्ड होने के बाद मात्र 4 इंच का रह जाता है। ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहले वेरिएंट में 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।


0 on: "Royole Introduces 'FlexPai', the World's First Commercial Foldable Smartphone With a Fully Flexible Display, A Combination of Mobile Phone and Tablet"