Deewali with Mi
\
Redmi Note 5 Pro, Poco F1, Mi A2, Redmi Y2 और एसेसरीज पर मिल रहा है डिस्काउंट ||
शाओमी अपनी “Diwali with Mi” सेल का आयोजन अपने प्लेटफॉर्म पर कर रही है। यह सेल 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन्स, टीवी और दूसरी एसेसरीज पर शादार डिस्काउंट दिया जाएगा।
Xiaomi Diwali with Mi: पेमेंट्स पर ऑफर
शाओमी ‘Diwali with Mi’ सेल के दौरान कंपनी ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी में पेटीएम की ओर से फ्लैट 500 रुपए का कैशबैक कम से कम 5,000 रुपए की ट्रांजैक्शन पर मिलेगा। कैशबैक कुछ सिलेक्टेड प्रॉडक्ट्स पर मिल रहा है। वहीं, Mobikwik की ओर 15 प्रतिशत ( ज्यादा से ज्यादा 2,000 रुपए) supercash मिलेगा। वहीं, सेल के दौरान ixigo की ओर से 3,500 रुपए के कूपन मिलेंगे।
SMART PHONS OFFER
कंपनी के पॉप्युलर स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro को 2,000 रुपए डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन भारत में शाओमी के बेस्ट सेलिंग डिवाइस में से एक है। इसमें 5.99-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 SoC, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है।
Xiaomi Redmi Y2
शाओमी Redmi Y2 सेकंड सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले, 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 625 SoC, 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 9,499 रुपए है।
Xiaomi Poco F1
Poco F1 को ‘Diwali with Mi’ सेल में 3,000 रुपए का ऑफ मिल रहा है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 20,999 रुपए है। वहीं, शाओमी Poco F1 को कुछ महीने पहले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। इसमें 6.18-इंच डिस्प्ले, 6जीबी व 8जीबी रैम के साथ 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।
Xiaomi Mi A2
शाओमी Mi A2 कंपनी का दूसरा एंड्रइॉड वन स्मार्टफोन है। इसमें 5.9-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 SoC, 4GB रैम और 64जीबी स्टोरेज है। दिवाली सेल में यूजर्स को यह फोन 2,000 रुपए ऑफ में मिलेगा।
Xiaomi Diwali with Mi: एसेसरीज पर ऑफर
शाओमी Mi Earphones Basic को 349 रुपए, Mi Band – HRX Edition Black को 1,199 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं, 43-इंच Mi LED स्मार्ट टीवी 4A को 21,999 रुपए में बेच रही है। इसके अलावा दूसरे प्रॉडक्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
जय हिन्द , वन्दे मातरम

0 on: "शाओमी दिवाली Mi सेल : Deewali With Mi"