Search This Blog

Blog Archive

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

Text Widget

Sample Text

Popular Posts

Pages

Thursday, November 22, 2018

Honor 8C | Lounce in India very soon...|specifications in hindi

  Honor 8C | Lounce in India very soon..

       Image result for honor 8 c
ऑनर अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन Honor 8Cअगले हफ्ते भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऑनर 8सी से पहले कंपनी भारत में बजट कैटिगरी में Honor 9N और Honor 7S लॉन्च कर चुकी है। ऑनर 8सी को सबसे पहले चीन में लॉन्च किा गया था। Honor के नए फोन में दमदार प्रोसेसर, ड्यूल कैमरे, एआई फीचर्स और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां हैं।ऑनर 8सी की भारत में कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसे चीन में जिस कीमत पर लॉन्च किया गया था, उसी कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन के 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,785 रुपये) और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। ऑनर 8सी की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 3डी नैनो-लेवल टेक्सचर डिज़ाइन जो ऑनर 10 जैसी ग्रेडियंट फिनिश जैसी होगी। 
             Image result for honor 8 c
          



Honor 8C: संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

ऑनर 8सी में 6.26 इंच एचडी+ (1520 × 720 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू होगा। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज होगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। 

ऑनर 8सी ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। फोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट होगा और यह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर सेंसर होगा। आगे की तरफ सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ऑनर 8सी को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी होगी। इसके अलावा हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
        Image result for honor 8 c

0 on: "Honor 8C | Lounce in India very soon...|specifications in hindi "